PM MODI : अक्टूबर महीने में सीहोर आएंगे ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी’

PM MODI : सीहोर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर सीहोर की धरती पर आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि अगले माह अक्टूबर में जिला मुख्यालय पर विराट किसान सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। यह कार्यक्रम चार दिवसीय रहेगा, जिसमें किसी एक दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी सम्मिलित होंगे। पीएम मोदी की अगवानी की खबर के बाद से जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।
बता दें प्रदेश की मोहन यादव सरकार की मंशा अनुसार प्रदेश में किसान सम्मेलन का आयोजन होना है। इस आयोजन को लेकर सीहोर जिला चिहिन्त किया गया है। यह किसान सम्मेलन 12, 13, 14 और 15 अक्टूबर को चार दिनों तक चलेगा। इस दौरान किसी भी एक दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। पीएम मोदी के संभावित आगमन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
तीन आईएएस अफसरों ने देखी संभावित जगहें
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए जगह का चयन करने के लिए तीन आईएएस अफसरों ने सीहोर का दौरा किया है। इस टीम ने जिला मुख्यालय पर तीन प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया।
इन संभाजित स्थानों पर आयोजन

  • शेरपुर: यह वही जगह है जहां पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम आयोजित हो चुका है। यहां विशाल मैदान होने के कारण बड़ी सभाओं के लिए यह एक उपयुक्त विकल्प है।
  • सोया चौपाल: यह स्थान किसानों से सीधा जुड़ाव रखता है। यह स्थान पर भी इंदौर-भोपाल हाईवे से जुड़ा है, जिससे सम्मेलन में आने जाने वाले किसानों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़ा।
  • आरएके कृषि कॉलेज: कृषि कॉलेज का परिसर भी एक बड़ा विकल्प है, जहां सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं आसानी से संभाली जा सकती हैं।
    जगह न मिली तो बदल सकता है स्थान
    सूत्रों के अनुसार अगर किसी कारणवश सीहोर जिला मुख्यालय पर पर्याप्त जगह नहीं मिल पाती है तो यह कार्यक्रम रायसेन या भोपाल में स्थानांतरित किया जा सकता है। हालांकि प्रशासन की पहली प्राथमिकता सीहोर में ही कार्यक्रम को आयोजित करना है।