रायसेन में ढहा नयागांव पुल, 4 लोग घायल, जैत के निवासी भी हादसे का शिकार

01 sehore photo 06

सीहोर। रायसेन जिले के बरेली-पिपरिया मार्ग पर स्थित नयागांव पुल अचानक भरभराकर ढह गया। पुल टूटने के दौरान उस पर से गुजर रही दो मोटरसाइकिलें नीचे जा गिरीं, जिससे उन पर सवार चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को बरेली सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार घायल हुए लोगों में एक मोटरसाइकिल पर जैत सीहोर के निवासी सवार थे, जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर बरेली के धोखेड़ा निवासी थे। बता दें कि जैत गांव केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह ग्राम है।
मजदूरों ने भागकर बचाई जान
गनीमत रही कि हादसे के समय पुल के नीचे काम कर रहे कई मजदूर तुरंत भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। बताया जा रहा है कि पुल के नीचे निर्माण कार्य चल रहा था। पुल को ढहता देख मजदूरों ने तत्परता दिखाते हुए जगह खाली कर दी, अन्यथा बड़ी जनहानि हो सकती थी।
आवागमन ठप्प, ग्रामीणों में भारी रोष
पुल टूटने के कारण बरेली-पिपरिया मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है, जिससे यात्रियों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी एसडीओपी और तहसीलदार सहित स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया।