सीहोर। जिले के बरखेड़ा हसन में विद्युत वितरण कंपनी द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर के विरोध में सोमवार को बड़ा जनाक्रोश देखने को मिला। सैकड़ों की संख्या में स्थानीय बिजली उपभोक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए दोराहा-भोजापुरा मार्ग को लगभग एक घंटे तक जाम रखा।
ग्रामीणों ने बस स्टैंड से मुख्य मार्ग होते हुए तेराहा तक पैदल रैली निकाली और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ‘ऊर्जा मंत्री मुर्दाबाद’ के नारे लगाए और मांग की कि उनके घरों में स्मार्ट मीटर नहीं लगाए जाएं।
अधिकारी के आने पर खत्म हुआ जाम
सूचना मिलते ही अहमदपुर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों से चर्चा की, लेकिन ग्रामीण अपनी बात पर अड़े रहे। उनकी मांग थी कि विद्युत विभाग का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर आए और उनसे बात करे। ग्रामीणों का बढ़ता विरोध देखते हुए अहमदपुर विद्युत केंद्र से केंद्र प्रभारी जेई शिवराम मौके पर पहुंचे। स्थानीय पुलिस प्रशासन और विद्युत विभाग के अधिकारियों की लंबी समझाइश के बाद ग्रामीणों ने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त किया। जेई शिवराम को ग्रामीणों ने स्मार्ट मीटर नहीं लगाने को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा।
स्थानीय नेताओं की चुप्पी पर फूटा गुस्सा
प्रदर्शन के दौरान एक चौंकाने वाली बात यह रही कि इस जनाक्रोश में ग्राम के सरपंच सहित स्थानीय भाजपा नेताओं ने पूरी तरह से दूरी बनाए रखी। ग्रामीणों ने चक्का जाम के दौरान विद्युत विभाग और ऊर्जा मंत्री के खिलाफ तो नारे लगाए ही साथ ही स्थानीय नेताओं की अनुपस्थिति को लेकर भी उनके खिलाफ गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि जनहित के मुद्दे पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की चुप्पी निराशाजनक है।


