सीहोर। मध्य प्रदेश में अजाक्स के नवनिर्वाचित प्रांताध्यक्ष और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के एक कथित विवादित बयान के बाद पूरे प्रदेश में विरोध शुरू हो गया है। इस विरोध की लहर सीहोर जिले तक भी पहुंच गई है, जहां ब्राह्मण समाज के संगठनों ने कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शनकारियों ने ‘मुर्दाबाद’ के नारे लगाए और वर्मा के बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
बता दें आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा ने यह टिप्पणी 23 नवंबर को सेकेंड स्टॉप तुलसीनगर स्थित अंबेडकर मैदान में आयोजित अजाक्स के प्रांतीय अधिवेशन में की थी। अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा था, जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता या उससे संबंध नहीं बनता, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए। इस बयान का वीडियो सामने आने के बाद विभिन्न सामाजिक संगठनों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
ब्राह्मण संगठन की मांग
सीहोर में ब्राह्मण संगठन के सदस्यों ने इस बयान को आपत्तिजनक और सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे वाला बताया है। उन्होंने मांग की है कि आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्हें प्रांताध्यक्ष पद से हटाया जाए। प्रदेश सरकार ऐसे विवादित बयानों पर सख्ती से रोक लगाए। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि संतोष वर्मा के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो विरोध प्रदर्शन और तेज किया जाएगा।


