सीहोर। मंडी थाना क्षेत्र के सोया चौपाल मुगीसपुर में 21 नवंबर की रात हुए भीषण हिट एंड रन मामले में फरार आरोपी भोपाल सिंह वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को उसकी मंत्री-विधायक से नजदीकी और रसूख दिखाने के कारण चर्चा में रहा था। पुलिस ने दुर्घटना में प्रयुक्त कार भी जब्त कर ली है।
गिरफ्तार आरोपी भोपाल सिंह वर्मा निवासी चितवलिय की चर्चा इसलिए तेज हो गई थी क्योंकि वह अक्सर प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा और कालापीपल से बीजेपी विधायक घनश्याम चंद्रवंशी से अपने करीबी संबंध होने का दावा करता था।
मोबाइल की डीपी में मंत्री वर्मा के साथ फोटो
सूत्रों के अनुसार आरोपी ने अपने मोबाइल की डिस्प्ले पिक्चर डीपी पर भी राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के साथ वाली फोटो लगा रखी। इतना ही नहीं उसने सोशल मीडिया पर विधायक घनश्याम सिंह चंद्रवंशी के साथ खड़े होने के फोटो भी वायरल किए थे, जिसके आधार पर ग्रामीण उसकी राजनीतिक पहुंच की बात कहते थे।
पांच दिन पहले की थी वारदात
मंडी थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा 21 नवंबर की रात हुआ था। अनियंत्रित कार ने गुड़वेला निवासी कृष्णा वर्मा और शुभम वर्मा को जोरदार टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कृष्णा वर्मा की मौके पर ही दुखद मृत्यु हो गई। वहीं शुभम वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज भोपाल एम्स में चल रहा है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। टक्कर मारने के बाद कार चालक भोपाल सिंह वर्मा मौके से फरार हो गया था।
सीसीटीवी फुटेज से हुई पुष्टि, देर रात गिरफ्तार
सूचनाकर्ता प्रेम सिंह वर्मा की रिपोर्ट पर मंडी पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और मोटर व्हीकल एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस विवेचना के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। फुटेज से पुष्टि हुई कि आरोपी भोपाल सिंह ही दुर्घटना को अंजाम देने के बाद तेज गति से भागा था। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 25 नवंबर की देर रात आरोपी भोपाल सिंह को उसकी अभिरक्षा में ले लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर दुर्घटना में इस्तेमाल की गई कार को भी बरामद कर लिया है।


