पुलिस के हाथ लगी शातिर चोर गैंग, 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 लाख का माल बरामद

सीहोर। मंडी थाना पुलिस ने क्षेत्र में सेंधमारी करने वाले एक शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को धर दबोचा है। ये चोर न केवल मोटरसाइकिलें चुराते थे, बल्कि अपने ऑटो रिक्शा का इस्तेमाल कर घरों से फ्रिज और वॉशिंग मशीन जैसे बड़े घरेलू सामान भी उड़ा लेते थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से लगभग 2 लाख रुपये का चोरी का और वारदात में इस्तेमाल किया गया माल बरामद किया है।
गोपालपुरा निवासी मनोज सिंह ने 10-11 सितंबर की रात अपने सूने घर में चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। अज्ञात चोरों ने ताला तोडक़र घर से हीरो होंडा पैशन मोटरसाइकिल, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और किचन का सामान चुरा लिया था। इस बड़ी चोरी की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्रीदीपक कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुनील मेहर की टीम सक्रिय हुई।
मुखबिर और ऑटो की मदद से पकड़े गए
पुलिस ने मुखबिरों और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से जांच शुरू की और जल्द ही संदिग्ध दीप सिंह सूर्यवंशी को पकड़ा। पूछताछ में दीप सिंह ने कबूल किया कि उसने अपने साथी इरशाद खां और किसन नामदेव के साथ मिलकर ऑटो में लादकर सामान चुराया था।
तीनों आरोपी दीप सिंह सूर्यवंशी खजूरी सडक़ भोपाल, इरशाद खां गंज सीहोर और किसन नामदेव स्वदेश नगर सीहोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल, घरेलू सामान और अपराध में प्रयुक्त ऑटो भी जब्त कर लिया है। इस सफलता में निरीक्षक सुनील मेहर, उनि पुरूषोत्तम दांगी, सउनि जगदीश मर्सकोले, प्रआर उमेश वर्मा, आर. नेपाल सिंह, कृष्णपाल सिंह और हुकम सिंह चावड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।