गौहरगंज की दरिंदगी से सीहोर में भी आक्रोश, 6 साल की मासूम को न्याय दिलाने कल बंद रहेगा बाजार

सीहोर। रायसेन जिले के गौहरगंज में 6 वर्षीय मासूम के साथ हुए दुष्कर्म की घटना ने सीहोर के सकल हिंदू समाज में गहरा आक्रोश भर दिया है। आरोपी सलमान के घटना के 90 घंटे से अधिक समय बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहने के विरोध में मंगलवार को आयोजित सकल समाज की बैठक में एक बड़ा निर्णय लिया गया है।
मासूम को शीघ्र न्याय दिलाने कल 26 नवंबर को शहर का बाजार पूरी तरह से बंद रहेगा। सीहोर बजरंग दल के जिला संयोजक प्रभात मेवाड़ा ने इस दौरान जिले के पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि जिले में लगातार संवेदनशील मामले सामने आ रहे हैं, फिर भी प्रशासन गंभीर नजर नहीं आ रहा है। मेवाड़ा ने बताया कि सीहोर जिले में बीते कुछ दिनों में इछावर में लव जिहाद, सीहोर-इछावर में धर्मांतरण और दोराहा में गौवंश से संबंधित मामले सामने आए हैं, बावजूद इसके जिले का पुलिस व प्रशासन गंभीर नजर नहीं आ रहा है।
मेवाड़ा ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सीहोर में सकल हिंदू समाज ने बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है। इधर इससे पहले गौहरगंज की घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल समेत अन्य संगठन बीते दो दिन से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नर्मदापुरम नेशनल हाइवे जाम कर रहे थे। सोमवार को मंडीदीप में हाईवे बंद होने से करीब 14 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था।
सोमवार को प्रदर्शन के तीसरे दिन गुस्साए लोगों की पुलिस से झड़प भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया। वरिष्ठ अधिकारियों की समझाइश और स्थानीय विधायक सुरेंद्र पटवा की मध्यस्थता के बाद ही प्रदर्शनकारी शांत हुए।