कबूतर की जिंदगी बचाने बिजली कर्मचारियों ने रोका मंडी क्षेत्र का करंट!

सीहोर। शहर में अक्सर लापरवाही और अव्यवस्था की खबरें आती हैं, लेकिन बुधवार को मंडी क्षेत्र में बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने मानवता की एक मिसाल पेश की। प्रताप आटा चक्की के पास बिजली के तारों में एक कबूतर के चिपट जाने की सूचना मिलते ही कर्मचारियों ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए न केवल क्षेत्र की बिजली सप्लाई रोकी, बल्कि इस बेजुबान परिंदे की जिंदगी को भी सुरक्षित बचा लिया।
जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 3.30 बजे स्थानीय लोगों ने देखा कि प्रताप आटा चक्की के पास लगे हाई टेंशन तारों के बीच एक कबूतर फंसा हुआ है। शुरुआत में लोगों को लगा कि कबूतर मर चुका है, लेकिन कुछ देर बाद यह जानकारी मिली कि वह जिंदा है और छटपटा रहा है।
तत्काल रोकी गई सप्लाई
कबूतर के जिंदा होने की खबर मिलते ही आसपास के रहवासियों ने तुरंत बिजली कंपनी के अधिकारियों को सूचना दी। मामले की गंभीरता को समझते हुए और यह सुनिश्चित करने के लिए कि कबूतर को बिना किसी नुकसान के बचाया जा सके, बिजली कर्मचारियों की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। कर्मचारियों ने सबसे पहला कदम यह उठाया कि पूरे क्षेत्र की बिजली सप्लाई तुरंत बंद कर दी गई।
कर्मचारियों के प्रयास की सराहना
कबूतर को बचाने के लिए बिजली कंपनी द्वारा किए गए इस प्रयास की आसपास के रहवासियों ने सराहना की। स्थानीय रहवासियों ने कहा कि अक्सर लोग ऐसे मामलों को अनदेखा कर देते हैं, लेकिन बिजली कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी से बढक़र संवेदनशीलता दिखाई।