सीहोर। जिला मुख्यालय पर एक टेंट कारोबारी पिता-पुत्र पर जिला अस्पताल परिसर में पुलिस की मौजूदगी में हुए हमले से उपजे आक्रोश ने तूल पकड़ लिया। घटना के विरोध में जाटव समाज के प्रतिनिधिमंडल ने एकजुट होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की मांग की।
समाज के प्रतिनिधियों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत को ज्ञापन सौंपा, जिसमें प्रमुख रूप से फरार आरोपी भानु राठौर की तत्काल गिरफ्तारी और इस गंभीर मामले में पुलिस द्वारा लगाई गई धाराओं को बढ़ाने की मांग की गई। एडिशनल एसपी ने समाजजनों को बताया कि दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और मामले में धाराओं का इजाफा कर दिया गया है साथ ही तीसरे फरार आरोपी की तलाश जोर शोर से जारी है। इधर समाज ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही पूर्ण कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सीएम हाउस जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे। बता दें एक दिन पहले अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारियों ने भी इसी घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी चिंता व्यक्त की थी।


