sehore news : विधायक सुदेश राय का भावुक संबोधन, जनता मेरी भगवान…

सीहोर। विधायक सुदेश राय के जन्मदिन के अवसर पर पूरे विधानसभा क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बना रहा। विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने से हजारों समर्थक, भाजपा कार्यकर्ता और नागरिक लीसा टाकीज मैदान पर पहुंचे और विधायक को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
दिन भर चले कार्यक्रमों के दौरान समर्थकों ने जेसीबी/पोकलेन के माध्यम से विधायक को फूल माला पहनाकर, गिफ्ट और स्मृति चिन्ह भेंट किए और ‘हैप्पी बर्थडे टू यू’ कहकर अपनी खुशी जाहिर की।
सेवक हूं, जनता ही भगवान
हजारों कार्यकर्ताओं और नागरिकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए विधायक सुदेश राय ने कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं कि जनता ने उन्हें तीसरी बार सेवा करने का सुअवसर प्रदान किया है। उन्होंने भावुक होते हुए कहा मैं सेवक हूं जनता मेरी भगवान है और जनता की संतुष्टि ही मेरे लिए जन्मदिन का सबसे बड़ा उपहार है।
विकास कार्यों का लेखा-जोखा
विधायक ने बताया कि जनता के आशीर्वाद से अब तक छह हजार करोड़ रुपये के जनहितैषी निर्माण कार्य किए जा चुके हैं।
भविष्य की योजनाएं उन्होंने कहा कि अभी भी शहर, कस्बों और गाँवों में और भी बहुत कुछ करना बाकी है। अनेक कार्य योजनाएं प्रगतिशील हैं, जिनसे आगामी समय में नागरिकों का जीवन स्तर सुधरेगा और हजारों करोड़ के विकास कार्य होंगे।
वरिष्ठ नेताओं ने दी शुभकामनाएं
विधायक सुदेश राय को जन्मदिन के अवसर पर वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद भी मिला। उन्होंने सर्वप्रथम हनुमान फाटक मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना की और नागरिकों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने बड़े भाई राकेश राय और वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय के चरणस्पर्श किए। दिन भर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा. सांसद आलोक शर्मा, प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर सहित अनेक मंत्रियों और विधायकों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएँ दीं।
आयोजन के दौरान
विधायक सुदेश राय ने श्रीमती अरूणा राय और दोनों बच्चों के साथ निर्धनजनों को सर्दी के मौसम में उपयोगी कंबलों का वितरण भी किया। विधानसभा क्षेत्र के चांदबड़, श्यामपुर, दोराहा, अहमदपुर, बरखेड़ा हसन, चरनाल सहित ग्रामीण अंचलों से ढोल-बाजों के साथ सैकड़ों सरपंच और ग्रामीणजन सोमवार देर शाम तक विधायक को बधाई देने पहुंचते रहे।