सीहोर। निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के दोनों ओर सर्विस रोड बनाए जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे दो वरिष्ठ नागरिकों की तबीयत 24 घंटे पूरे होते ही खराब हो गई है। 70 से 72 वर्ष की आयु के इन सीनियर सिटीजन्स ने कल सुबह 10 बजे से अब तक अन्न-जल का एक दाना भी ग्रहण नहीं किया है।
तबीयत खराब होने के बावजूद दोनों ही बुजुर्ग अपने स्थान पर डटे हुए हैं और प्रशासन की ओर से सर्विस रोड के पक्ष में सही निर्णय लिए जाने का इंतजार कर रहे हैं ताकि कॉलोनी वासियों को दुर्घटनाओं से बचाया जा सके और उनकी दैनिक आवाजाही सुगम हो सके।
स्वास्थ्य बिगडऩे के बावजूद जारी है अनशन
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सहित आसपास की कॉलोनियों के निवासियों की मांग है कि ओवरब्रिज निर्माण के दौरान सर्विस रोड की व्यवस्था न होने से उनकी दैनिक आवाजाही गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है। कॉलोनीवासियों को स्कूल, बाजार और अस्पताल तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वरिष्ठ नागरिक विश्वनाथ सिंह और ओमप्रकाश अग्निहोत्री ने सोमवार सुबह 10 बजे से भूख हड़ताल शुरू की थी। उनका कहना है कि इस संबंध में उन्होंने सात दिन पहले जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी थी। समय सीमा पूरी होने के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही न होने पर उन्होंने अनशन का मार्ग चुना।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बार-बार आग्रह के बावजूद समस्या का समाधान न होने से उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र कार्यवाही कर सर्विस रोड निर्माण शुरू करने की मांग की है।
प्रमुख मांगें
- निर्माणाधीन ओवरब्रिज के दोनों तरफ सर्विस रोड उपलब्ध कराई जाए।
- हाईवे का सीमांकन रेलवे बाउंड्री से किया जाए ताकि कॉलोनीवासियों की आवाजाही सुगम हो सके।


