पं. प्रदीप मिश्रा पर भी साधा निशाना…

सीहोर। दलित पिछड़ा समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दामोदर यादव ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा को चुनौती देने के बीच अन्य प्रमुख कथावाचकों पर तीखा हमला बोला है। बीते दिनों यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए अपने बयान में सीहोर वाले कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा सहित चार संतों पर हिंदू धर्म को बदनाम करने का आरोप लगाया है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दामोदर यादव ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहा हिंदू धर्म को बदनाम करने का काम रामभद्राचार्य कर रहे हैं, धीरेंद्र कर रहे हैं, सीहोर के प्रदीप मिश्रा कर रहे हैं, अनिरुद्धाचार्य कर रहे हैं। ये सभी लोग हिंदू धर्म को बदनाम कर रहे हैं। इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ठठरी बारने और धमकी का आरोप
यादव ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शास्त्री ने हरियाणा के एक मंच से उन्हें गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। यादव ने धीरेंद्र शास्त्री के बयान को उद्धृत करते हुए कहा धीरेंद्र ने कहा कि जो श्रीमान हमारी यात्रा रोकना चाहते हैं, मेरे पास उसका मोबाइल नंबर नहीं है, नहीं तो मैं फोन करके मोबाइल पर ही ठठरी बार देता।