सांसद शर्मा ने सुदेश राय-प्रिंस राठौर को बताया ‘जय-वीरू’ नपा अध्यक्ष ने मंच पर ही छुए विधायक के पैर

सीहोर। भाजपा सांसद आलोक शर्मा ने विधायक सुदेश राय और नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर की जोड़ी को फिल्म ‘शोले’ के जय-वीरू की उपाधि दी है। गंज स्थित राठौर समाज के भवन निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने आए सांसद शर्मा ने दोनों नेताओं की जमकर तारीफ की।
सांसद आलोक शर्मा ने मंच से कहा ये दोनों भाई ‘सुदेश राय और प्रिंस राठौर’ जिस मेहनत और सामंजस्य के साथ काम कर रहे हैं उसी का परिणाम है कि जिले में लगातार हमारा कमल खिलता जा रहा है। उन्होंने दोनों से यह अपेक्षा भी जताई कि वे सीहोर के विकास में निरंतर इसी तरह प्रयासरत रहें। सांसद ने इन दोनों की जोड़ी की सराहना करते हुए कहा कि भगवान से यही प्रार्थना है कि इनकी जोड़ी को किसी की नजर न लगे।
सांसद द्वारा दोनों नेताओं की तारीफ किए जाने से उत्साहित होकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर ने मंच पर ही विधायक सुदेश राय के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। सांसद आलोक शर्मा का यह रोचक बयान शहर में चर्चा का कारण बना हुआ है।