सीहोर। प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री और इछावर विधानसभा सीट से विधायक करण सिंह वर्मा के 6 अक्टूबर को जन्मदिन से पहले जिले में एक राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। मंत्री वर्मा के समर्थकों द्वारा जन्मदिन की बधाई देने के लिए लगाए गए पोस्टरों को अज्ञात लोगों ने फाड़ दिया है। इस घटना से मंत्री समर्थकों में नाराजगी है।
करण सिंह वर्मा जिले के सबसे वरिष्ठ राजनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने इछावर विधानसभा सीट से नौ बार चुनाव लड़ा है और वह आठ बार विधायक चुने गए हैं। केवल एक बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वर्तमान में वह प्रदेश सरकार में राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री का पद संभाल रहे हैं।
अमर्यादित कृत्य
इतने वरिष्ठ और कद्दावर नेता के सम्मान में लगाए गए पोस्टरों को फाडऩा अमर्यादित कृत्य माना जा रहा है। समर्थकों का कहना है कि यह विरोधी तत्वों द्वारा जानबूझकर राजनीतिक दुर्भावना के तहत किया गया है ताकि मंत्री और उनके समर्थकों को अपमानित किया जा सके।
जिले में पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब जिले में इस तरह की घटना सामने आई हो। इससे पहले भी सीहोर में विभिन्न जनप्रतिनिधियों के पोस्टर फाड़े जाने के अनेक मामले सामने आ चुके हैं। इधर मंत्री वर्मा के समर्थकों ने घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी है और अज्ञात तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।


