सीहोर। भजन गायक अंकुश जैन 4 अक्टूबर को राजस्थान के उदयपुर में आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रम में अपनी सुमधुर प्रस्तुति देंगे। अंकुश जैन उदयपुर में स्थित जिनशासन तीर्थ पर आचार्य पुलक सागर मुनिराज के सानिध्य में हो रहे पुलक मंच के राष्ट्रीय अधिवेशन की पूर्व संध्या पर आयोजित ‘पुलक आइडियल’ में शिरकत करेंगे।
पुलक आइडियल प्रतियोगिता में अंकुश जैन अपनी गायन प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, जिसका आयोजन गुरुदेव पुलक सागर मुनिराज के सानिध्य में हो रहा है। बता दें उदयपुर में आचार्य पुलक सागर महामुनिराज का चातुर्मास सानंद चल रहा है। इस दौरान पुलक जागृति मंच और महिला जागृति मंच का राष्ट्रीय अधिवेशन 4 अक्टूबर को होने जा रहा है।


