सीहोर-शाहगंज में हुआ पारंपरिक शस्त्र पूजन, मंत्री वर्मा और विधायक भार्गव रहे मुख्य अतिथि

सीहोर। विजयादशमी यानी दशहरा पर्व के शुभ अवसर पर सीहोर और शाहगंज में पुलिस विभाग द्वारा पारंपरिक शस्त्र पूजन का कार्यक्रम श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। पुलिस लाइन सीहोर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रदेश के राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री करण सिंह वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने परंपरागत रूप से शस्त्र पूजन किया।
इस अवसर पर विधायक सीहोर सुदेश राय, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री नरेश मेवाड़ा, कलेक्टर बालागुरु के., पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला और नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने भी शस्त्र पूजन में भाग लिया। पूजन कार्यक्रम के दौरान पुलिस के शस्त्रों के साथ-साथ फॉरेंसिक किट, साइबर किट और शासकीय वाहनों की भी विधिवत पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत, एसडीएम सीहोर तन्मय वर्मा, सीएसपी डॉ. अभिनंदना शर्मा सहित पुलिस लाइन, कोतवाली, मंडी और यातायात के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
शाहगंज थाने में विधायक भार्गव रहे मुख्य अतिथि
शाहगंज थाना परिसर में भी विजयादशमी के उपलक्ष्य में पारंपरिक शस्त्र पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बुदनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमाकांत भार्गव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ विशेष अतिथि के रूप में जनपद पंचायत बुदनी के अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा और नगर परिषद शाहगंज की अध्यक्ष सोनम भार्गव ने भी सहभागिता की। एसडीओपी बुदनी रवि शर्मा और थाना प्रभारी शाहगंज दिनेश चौहान की उपस्थिति में पुलिस विभाग द्वारा विधिवत शस्त्रों की पूजा.अर्चना की गई। इस दौरान थाना प्रभारी सहित समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।