विधायक सुदेश राय के तीखे तेवर, बिजली अफसरों को दिया अल्टीमेटम

सीहोर। अपने बेबाक और तीखे अंदाज के लिए जाने जाने वाले विधायक सुदेश राय ने इस बार बिजली विभाग के अधिकारियों को सीधे तौर पर ललकारा है। उपभोक्ताओं की लगातार मिल रही शिकायतों से भडक़े विधायक ने विद्युत वितरण कंपनी के शहर जोन क्रमांक 1 और 2 के एई अतुलेश और अग्रवाल को अपने कार्यालय तलब किया और उन्हें अंतिम चेतावनी दे डाली।
विधायक राय ने अधिकारियों से साफ शब्दों में कहा सुन लीजिए! जनता की समस्याओं का समाधान करना आपकी ड्यूटी है। कार्यालय आने वाले किसी भी नागरिक के साथ बदसलूकी अब बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने स्मार्ट मीटरों को लेकर हो रहे विवादों पर भी अधिकारियों को आड़े हाथों लिया और उन्हें उपभोक्ताओं के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने की नसीहत दी। उनका गुस्सा तब और बढ़ गया जब उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता के साथ खड़ी है, अधिकारियों की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। विधायक ने सख्त लहजे में कहा अगर आप लोग नहीं सुधरे तो मैं सीधे ऊर्जा मंत्री से बात करूंगा और जरूरत पड़ी तो अधिकारियों को जिले से बाहर भी करा दूंगा।
बता दें जिला मुख्यालय पर बीते कई दिनों से बिजली कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा दुव्र्यवहार, गाली गलौज और आवेदन न लेने की शिकायतें लगातार विधायक तक पहुंच रही थीं। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ वीडियो में भी अधिकारियों को महिलाओं से बदतमीजी करते देखा गया था, जिसके बाद विधायक सुदेश राय ने तुरंत एक्शन लिया और दोनों अधिकारियों को अपने लीसा टॉकीज स्थित कार्यालय में बुलाकर फटकार लगाई।