सीहोर। 26 सितंबर को आने वाली महेश भट्ट की फिल्म तू मेरी पूरी कहानी में गिरजेश पटेल उर्फ अरहान पटेल मुख्य अभिनेता के रूप में नजर आएंगे। महेश भट्ट की आने वाली लव स्टोरी तू मेरी पूरी कहानी फिल्म से क्षेत्र के नए कलाकार अरहान पटेल बड़े पर्दे पर कदम रख रहे हैं और फिल्म में लीड रोल रोहन का किरदार निभाएंगे।
छोटे भाई सत्यम सवासिया ने बताया कि में बचपन से उनके साथ रहा हूं। उन्होंने हमेशा बचपन से ही नकरात्मक परिस्थितयों को साकारात्मक तरीके से संभाला है, आज अपनी मेहनत से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। उनकी मेहनत या लगन का में खुद साक्षी हूं। मध्यप्रदेश के कालापीपल के एक छोटे से गांव आगखेड़ी से आने वाले अरहान का कोई एक्टिंग बैकग्राउंड नहीं था। अरहान पटेल ने सीहोर नगर के मंडी क्षेत्र में स्थित इमानुअल स्कूल से शिक्षा ग्रहण की। कॉलेज से एमबीए करने के बाद एक साधारण नौकरी कर रहे थे, पिता किसान है। अरहान के भाई सत्यम सवासिया ने बताया कि सन 2011 से लगातार मुंबई में रहकर मेहनत कर रहे थे और अरहान उर्फ गिरजेश पटेल ने अपनी काबिलियत और हुनर की दम पर एक मुकाम हासिल किया है। फिल्मी दुनिया में यह साबित कर दिखाया कि व्यक्ति में हुनर हो तो उसे कोई नहीं रोक सकता।
फिल्म निर्देशक भट्ट से मुलाकात
जानकारी अनुसार यह टर्निंग पॉइंट तब आया जब अरहान की पहली मुलाकात महेश भट्ट से हुई। उस पल वे इमोशन में रो पड़े और यही सच्चाई फिल्म की टीम को भा गई। उनका यह नैचुरल इमोशनल रिएक्शन इस बात का सबूत था कि वे इस किरदार को पूरी ईमानदारी से निभा पाएंगे। टीम का मानना था कि कोई भी स्थापित कलाकार उस असलियत को परदे पर नहीं ला सकता, जो अरहान की सादगी और सच्चाई में है। तू मेरी पूरी कहानी को इंडस्ट्री की दिग्गज टीम बना रही है। महेश भट्ट हैं क्रिएटिव विजनरी जबकि फिल्म का संगीत तैयार कर रहे हैं अनु मलिक। फिल्म का निर्माण अजय मुरडिया और विक्रम भट्ट के नेतृत्व में हो रहा है। पटकथा श्वेता बोथरा और सुहृता दास ने लिखी है और निर्देशन भी सुहृता दास ही कर रही हैं। यह फिल्म 26 सितंबर को बड़े पर्दे पर नजर आएगी। बेहतरीन टीम और एक नए सितारे के साथ तू मेरी पूरी कहानी रोमांटिक जॉनर में एक नया रंग भरने के लिए तैयार है।
अरहान एलबम में भी आ चुके है नजर
अरहान पूर्व में रिलीज हुए एल्बम सांग नूर में भी मुख्य किरदार में अभिनेत्री एवं सिंगर सोना महापात्रा के साथ नजर आ चुके है, जो कि दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। वही नई उपलब्धि पर परिजन, मित्र, शिक्षक और रिस्तेदारों ने हर्ष व्यक्त किया है।


