सीहोर। देवी मां के आराध्य भक्तों के लिए अच्छी खबर है। इस वर्ष शारदीय नवरात्रि में उन्हें पूजा अर्चना करने के लिए एक ज्यादा मिलने जा रहा है। शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू हो रही हैं, जो 1 अक्टूबर तक चलेंगी। पंडित सौरभ गणेश शर्मा ने बताया कि इस बार नवरात्रि में एक तिथि की वृद्धि हो रही है, जिस कारण ये 9 की बजाय 10 दिन की होंगी। नवरात्रि में तिथि का बढऩा बेहद शुभ माना जाता है और इस साल मां दुर्गा का आगमन भी शुभ योग के साथ हो रहा हैए जिससे ये नवरात्रि विशेष फलदायी होंगी।
पं. शर्मा के अनुसार अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 22 सितंबर को रात 1 बजकर 23 मिनट पर शुरू होकर 23 सितंबर को रात 2 बजकर 55 मिनट पर समाप्त होगी। घटस्थापना का शुभ मुहूर्त 22 सितंबर को सुबह 6 बजकर 9 मिनट से 8 बजकर 6 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 38 मिनट तक रहेगा।


