सीहोर। शहर के एक्सीलेंस स्कूल के पास से निकलकर सीवन नदी चौराहे तक जाने वाली सडक़ को गुरुवार को अज्ञात लोगों द्वारा पत्थरों से बंद कर दिया गया। इस सडक़ का उपयोग स्कूल के विद्यार्थी और आम नागरिक करते हैं। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कदम के पीछे सीवन नदी के पास चल रहे अवैध और अनैतिक कार्य से जुड़े लोग हो सकते हैं।
यह सडक़ सीवन नदी के किनारे से होकर गुजरती है, जहां अक्सर जुआ और सट्टे जैसी अवैध गतिविधियां होती रहती हैं। इन गतिविधियों पर पुलिस द्वारा पहले भी कई बार कार्रवाई की जा चुकी है। सडक़ बंद होने के बाद लोगों में यह चर्चा हो रही है कि शायद अनैतिक गतिविधियों में किसी तरह की बाधा न हो, इसलिए इस सडक़ को पत्थरों से रोक दिया गया है।


