पीएम मोदी की लंबी उम्र के लिए देवीपुरा में गूंजी हनुमान चालीसा

सीहोर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन अहमदपुर में बड़े ही अनूठे और आध्यात्मिक अंदाज में मनाया गया। जनपद उपाध्यक्ष लालता प्रसाद दांगी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने बनखेड़ा स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की कामना की।
जनपद उपाध्यक्ष लालता प्रसाद दांगी ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके तहत क्षेत्र में कई जनहितैषी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि एक राष्ट्र सेवक हैं, जिनके नेतृत्व में भारत ने विश्व में एक नई पहचान बनाई है। इस मौके पर बनखेड़ा माता मंदिर परिसर और आसपास साफ सफाई की गई और वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। कार्यकर्ताओं ने पौधे लगाकर उन्हें जीवित रखने का संकल्प लिया।
मंदिर परिसर में हवन-पूजन
कार्यकर्ताओं ने मिलकर मंदिर परिसर की साफ सफाई की। इसके बाद विशेष रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए हवन-पूजन हुआ। कार्यक्रम के अंत मेंए सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। आयोजन में मंडल अध्यक्ष प्रीतम गौर, मायाराम गौर, गिरीश कुमार सोलंकी, पूर्व मंडल अध्यक्ष भीम सिंह गुर्जर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।