SEHORE POLICE : कोतवाली से 300 मीटर की दूरी पर चोरों का धावा, पुलिस को चुनौती

सीहोर। जिला मुख्यालय पर चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। यह घटना शहर के सबसे व्यस्त और घनी आबादी वाले पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में हुई, जो कोतवाली थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर है। बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात चोरों ने पुराना बस स्टैंड पर एक साथ कई दुकानों के ताले चटका दिए और चोरी को अंजाम दिया। इनमें टेलर और सब्जी की दुकानें शामिल हैं।
घटना इसलिए भी चौंकाने वाली है क्योंकि यह इलाका न सिर्फ कोतवाली थाने के बिल्कुल करीब है, बल्कि यहां 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं और यह एक पुलिस पाइंट भी है। इसके बावजूद चोरों ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया। इस चोरी की घटना ने चौंका दिया है। दरअसल यह घटना जिस क्षेत्र में हुई है वह क्षेत्र शहर की सबसे घनी आबादी वाले गंज क्षेत्र का प्रमुख रास्ता है। बावजूद चोरों ने यहां चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया है।