सीहोर। जिला मुख्यालय पर कथित धर्मांतरण मामले को लेकर नगर पालिका प्रशासन एक्शन में आज है। इस मामले में मुख्य आरोपी जब्बार खान के घर पर आज बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी। नगरपालिका का अमला कुछ ही देर में बुलडोजर के साथ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पहुंचने वाला है।
बता दें एक पखवाड़े पूर्व जिला मुख्यालय के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक घर में चल रही प्रार्थना सभा की सूचना मिलते ही हडक़ंप मच गया था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर वीडियो रिकॉर्डिंग की थी। इस घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी जब्बार खान और उसकी पत्नी ताहिरा खान के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने जब्बार खान को बाइबिल हाथ में लेकर प्रार्थना करते हुए गिरफ्तार किया था। इस मामले में कोतवाली थाने का एक आरक्षक वीरेंद्र अहिरवार भी शामिल था, नतीजजन पुलिसकर्मी को निलंबित किया गया था।
इधर इस मामले में अब नगर पालिका प्रशासन भी एक्शन में आ गई है। नगर पालिका प्रशासन आज इस मामले में बुलडोजर कार्रवाई करने जा रहा है। सुबह से नगर पालिका में इस मामले को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया, जिसके बाद यह कार्रवाई होने जा रही है।


