नपाध्यक्ष राठौर ने दी सौगात, वार्ड 12 और 31 में किया भूमिपूजन

सीहोर। शहर में विकास कार्यों को गति देते हुए नपा अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने शुक्रवार को शहर के वार्ड 12 और 31 में करीब 18 लाख 80 हजार रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर वार्ड 12 के पार्षद प्रतिनिधि घनश्याम यादव और वार्ड 31 के पार्षद इरफान खान भी उपस्थित थे।
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान नपाध्यक्ष राठौर ने कहा कि हम सभी एकजुट होकर नगर को सर्वांगीण विकास की ओर ले जाने में पूरी निष्ठा व मेहनत से कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि वार्ड 31 में करीब 15 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा, जबकि वार्ड 12 में 3 लाख 80 हजार रुपये से सडक़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया है।