सीहोर। मौसम विभाग की संभावना के अनुरूप कल (बुधवार) की रात 9 बजे से शुरू हुई बरसात करीब 12 बजे तक जारी रही। इस दौरान लगभग दो इंच पानी गिरा। इधर मौसम विभाग ने आज भी सीहोर को यलो अलर्ट की श्रेणी में रखा है। आज भी रात को भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में सुबह 08 बजे तक 21.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केंद्र सीहोर में 47.3, मिलीमीटर, श्यामपुर में 52.5, आष्टा में 0.0, जावर में 0.0, इछावर में 5.0, भैरूंदा में 29.0, बुधनी में 17.0, रेहटी में 21.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले में 01 जून से 10 जुलाई को सुबह 8 बजे तक 349.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 205.3 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू.अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से 10 जुलाई तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 350.4 मिलीमीटर, श्यामपुर में 309.8, आष्टा में 204.0, जावर में 185.0, इछावर में 316.3, भैरूंदा में 356.0, बुधनी में 539.0 तथा रेहटी में 539.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।


