सीहोर अभिभाषक संघ में ‘पारे’ की धाक…

16 sehore photo 07

सीहोर। जिला अभिभाषक संघ के द्विवार्षिक चुनाव में इस बार वकीलों ने अनुभवी चेहरे अनिल पारे पर विश्वास जताया है। श्री पारे ने अध्यक्ष पद पर शानदार जीत दर्ज करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 68 वोटों के बड़े अंतर से मात दी। इस चुनाव में कुल 367 सदस्यों में से 333 अधिवक्ताओं ने मतदान किया।
अधिवक्ता आनंद उपाध्याय एवं सुशील कुमार जैन ने बताया कि नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपनी जीत का श्रेय संघ के सम्माननीय वरिष्ठ अधिवक्ताओं के मार्गदर्शन एवं कनिष्ठ अधिवक्ताओं के सहयोग को दिया। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में वे सभी वरिष्ठ एवं सहयोगी अधिवक्ताओं की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उन्हें आगे भी वरिष्ठ अधिवक्ताओं का मार्गदर्शन एवं सहयोगी अधिवक्ताओं का सतत सहयोग मिलता रहेगा।
अध्यक्ष पद के लिए अनिल पारे को 196 मत मिले, जबकि लखन परमार 128 मतों पर ही सिमट गए। उपाध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र प्रजापति 173 मत ने विभा राठौर 153 मत को हराकर जीत दर्ज की, वहीं पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए श्रवण वास्तवार 186 मत विजयी रहे।
पूर्ण हुआ पदाधिकारियों का पैनल
चुनाव परिणाम के साथ ही जिला अभिभाषक संघ के नए कार्यकाल के लिए पूरी कार्यकारिणी का गठन हो गया है। सचिव पद पर तरुण सिंह सिसोदिया, सह सचिव पर सतपाल सिंह सोलंकी और कोषाध्यक्ष पद पर सुनील बगवैया निर्वाचित हुए। इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्य के रूप में 14 अधिवक्ता पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे, जिनमें प्रियंका दोहरे, आनंद सिंह यादव, सतीश भार्गव, रंजना शर्मा, स्वाति श्रीवास्तव, ज्ञानसिंह मालवीय, सुमन सिकरवार, उपेंद्र सिंह ठाकुर, अनिल कुमार कुशवाह, विश्वास नागर, बरखा वर्मा, विमल ठाकुर, मानसिंह सेन और रेखा सक्सेना शामिल हैं।
समस्याओं के निराकरण का वादा
जीत के बाद अनिल पारे ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने का वादा किया। उन्होंने कहा अभिभाषकों की जो भी समस्याएं हैं, उनका निराकरण करवाया जाएगा। साथ ही चुनाव के समय मैंने साथियों से जो भी वादे किए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा।