आज शौर्य को नमन करेगा सीहोर, शहीद स्मारक पर आयोजित होगा विजय दिवस एवं शहीद कुंवर चैन सिंह समारोह

16 sehore photo 06

सीहोर। देशभक्ति और बलिदान को समर्पित एक महत्वपूर्ण आयोजन आज 16 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर होने जा रहा है। सैकड़ाखेड़ी रोड स्थित शहीद स्मारक स्थल पर शाम 5 बजे से भारतीय सेना-विजय दिवस एवं शहीद कुंवर चैन सिंह समारोह का आयोजन किया जाएगा।
यह कार्यक्रम एक्स सर्विसमेन वेलफेयर सोसायटी मध्य प्रदेश एवं नगर पालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर के नेतृत्व में आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम में भारतीय सेना के बलिदानी सैनिक परिवारों को सम्मानित किया जाएगा साथ ही 1971 के युद्ध में शामिल रहे रणबांकुरे सैनिकों का भी अभिनंदन किया जाएगा।
1858 के शहीदों की याद में बना स्मारक
बता दें यह शहीद स्मारक सीवन नदी किनारे सैकड़ाखेड़ी रोड पर 1857 की क्रांति में शहीद हुए 356 वीर सैनिकों की याद में बनाया गया है। इतिहासकारों के अनुसार आजादी की क्रांति की शुरुआत 1857 से हुई थी। नए कारतूसों के विरोध में सैनिकों ने अंग्रेजों का झंडा उतारकर जला दिया था, इस विरोध का नेतृत्व महावीर कोठ और वलीशाह ने किया था। यहां स्वतंत्र सिपाही बहादुर सरकार की घोषणा की गई थी।
विद्रोह की खबर सुनकर जनरल ह्यूरोज बड़ी सेना के साथ पहुंचा और 14 जनवरी 1858 को 356 क्रांतिकारियों को सीवन नदी किनारे गोलियों से भून दिया। ह्यूरोज के आदेश पर शहीदों के शवों को पेड़ों पर लटका दिया गया, जिन्हें बाद में स्थानीय ग्रामीणों ने उतारकर दफनाया था। प्रतिवर्ष 14 जनवरी को इसी स्थल पर श्रद्धासुमन कार्यक्रम आयोजित कर 356 शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।