सीहोर। इंदौर-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर महिला उपनिरीक्षक (एसआई) की तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। हादसा बिलकिसगंज जोड़ पर हुआ, जब आष्टा थाने में पदस्थ महिला एसआई किरन राजपूत अपनी लाल रंग की ‘थार’ लग्जरी एसयूवी से भोपाल की ओर जा रही थीं।
जानकारी के अनुसार एसआई किरन राजपूत की कार ने सबसे पहले सडक़ किनारे दुकान लगाकर कंबल बेच रहे दो विक्रेताओं को टक्कर मार दी, इसके तुरंत बाद कार ने दो बाइक सवारों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में घायल हुए चार लोगों में कंबल विक्रेता वकील निवासी उज्जैन और लखन निवासी महिदपुर उज्जैन शामिल हैं। इसके अलावा बाइक सवार हृदेश राजोरिया और विजय (दोनों भाई) निवासी रातीबढ़ भोपाल भी घायल हुए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को बेहतर इलाज के लिए भोपाल रेफर कर दिया गया है। गंभीर हालत होने पर विजय की मौत हो गई है।
एसआई के खिलाफ एफआईआर दर्ज
दुर्घटना के बाद कंबल विक्रेता तूफान सिंह बंजारा ने तत्काल थाना कोतवाली में पूरी घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की है। थाना कोतवाली टीआई रवीन्द्र यादव ने बताया कि कार चालक महिला एसआई किरन राजपूत के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।


