सत्य साईं यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस 2025 बैच के लिए व्हाइट कोट सेरेमनी आयोजित

11 sehore photo 16

  • सीहोर। श्री सत्य साईं यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंसेज के स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस में एमबीबीएस सत्र 2025 के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन एवं व्हाइट कोट सेरेमनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सुनील कपूर चेयरमैन आरकेडीएफ समूह उपस्थित रहे। उनके साथ कुलाधिपति डॉ. सिद्धार्थ कपूर, कुलपति डॉ. मुकेश तिवारी, डॉ. पीडी महांत डीन, स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस सहित ग्रुप के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
    समारोह की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई। अतिथियों ने नव प्रवेशित छात्रों को चिकित्सा शिक्षा के अनुशासन, नैतिकता और जिम्मेदारियों से परिचित कराया। अपने संबोधन में डॉ. सुनील कपूर ने कहा कि व्हाइट कोट केवल एक परिधान नहीं, बल्कि सेवा, संवेदनशीलता और ईमानदारी का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों को चिकित्सा पेशे की गरिमा को सच्ची निष्ठा से निभाने का संदेश दिया।
    कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक छात्र को मंच पर बुलाकर व्हाइट कोट पहनाया गया तथा डॉक्टर की शपथ दिलाई गई। विद्यार्थियों ने मानवता की सेवा, चिकित्सा मूल्यों के पालन एवं रोगी हित को सर्वोपरि रखने का संकल्प लिया। समारोह में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया और इसे बच्चों के करियर की महत्वपूर्ण शुरुआत बताया। कार्यक्रम के अंत में हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ. आलोक कुलश्रेष्ठ ने अतिथियों, शिक्षकों, डॉक्टरों, विद्यार्थियों और अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अंकित नवगीत जोशी द्वारा किया गया।