सीहोर। शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज अब जनता की सुविधा के बजाय मुसीबत का सबब बनता जा रहा है। ब्रिज कॉर्पोरेशन की कार्यप्रणाली और तकनीकी खामियों के खिलाफ नागरिकों का गुस्सा अब आंदोलन की शक्ल ले चुका है। लंबे समय से चल रही सर्विस रोड की मांग अनसुनी होने के बाद आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्माणाधीन ब्रिज पर ‘जागो कुंभकर्ण’ प्रदर्शन किया जाएगा।
कांग्रेस नेताओं और स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि ब्रिज कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने धरातल पर आकर सर्वे करने के बजाय एयरकंडीशंड कमरों में बैठकर गूगल मैप के जरिए ब्रिज का नक्शा तैयार कर दिया। हद तो तब हो गई जब कार्य आदेश जारी होने के बाद भी नक्शे में गुपचुप तरीके से बदलाव कर दिया गया। इस फेरबदल की वजह से ब्रिज की दूसरी तरफ सर्विस रोड का प्रावधान ही खत्म होता दिख रहा है, जिससे हजारों नागरिकों का रास्ता बंद होने की कगार पर है।
सर्विस रोड के लिए संघर्ष
हाउसिंग बोर्ड और रेलवे ओवरब्रिज के दूसरी तरफ रहने वाले नागरिक लंबे समय से सर्विस रोड की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि सर्विस रोड नहीं बनी तो कॉलोनी के लोगों को कई किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ेगा। बार-बार ज्ञापन और गुहार के बावजूद ब्रिज कॉर्पोरेशन के अधिकारी ‘कुंभकर्णी नींद’ में सोए हुए हैं। विभाग की इसी लापरवाही को उजागर करने के लिए कांग्रेस ने आज दोपहर 12 बजे अनोखे विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है।
आज होगा ‘जागो कुंभकर्ण’ प्रदर्शन
जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रशासन और ब्रिज निगम को चेतावनी देते हुए कहा है कि जनता के हक के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि ब्रिज निगम गहरी नींद में है और उसे जगाने के लिए आज ढोल-धमाकों और विरोध प्रदर्शन के साथ आंदोलन किया जाएगा।


