सीहोर। एसआईआर मामले में जिले को प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल करवाने और जिला कलेक्टर को तारीफ दिलाने वाले जिले के 1724 शिक्षकों का दिसंबर का वेतन रोक दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने ‘हमारे शिक्षक’ ई.गवर्नेंस प्लेटफॉर्म पर अपनी अवकाश/उपस्थिति दर्ज न करने वाले 1,724 कर्मचारियों का दिसंबर माह का वेतन रोकने का आदेश जारी किया है।
जारी आदेश में बताया गया कि आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मप्र द्वारा भोपाल का पत्र 20 जून 2025 द्वारा नवीन तकनीक आधारित हमारे शिक्षक ई.गवर्नेस प्लेटफार्म के माध्यम से अवकाश-उपस्थिति दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके संबंध में पूर्व में भी हमारे शिक्षक एप पर अवकाश उपस्थिति दर्ज करने के लिए निरंतर पत्राचार निर्देशित किया गया, परंतु इसे गंभीरता से नहीं लिया गया है।
उक्त के संबंध में समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारियों से हमारे शिक्षक एप पर 10 दिसंबर 2025 को अवकाश-उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले कर्मचारियों के प्राप्त प्रस्ताव के अनुक्रम में संलग्न 10 दिसंबर को ई.अटेंडेंस नहीं लगाने वाले कर्मचारियों का दिसम्बर माह का वेतन रोके जाने हेतु आहरण संवितरण अधिकारी एवं समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जिला सीहोर को आदेशित किया जाता है।
जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, संकुल केंद्रों के प्राचार्यों और जिला कोषालय अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे सुनिश्चित करें कि संलग्न सूची के अनुसार इन कर्मचारियों का वेतन दिसंबर माह में आहरित न किया जाए और इसकी पालना रिपोर्ट कार्यालय को भेजी जाए।


