दिव्यांग कल्याण एवं विकास परिषद सीहोर के सदस्यों के साथ खड़ी है हमारी सरकार : प्रिंस राठौर

09 sehore photo 05

सीहोर। दिव्यांग कल्याण एवं विकास परिषद सीहोर द्वारा पीजी कॉलेज में मेंहंदी, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान दिव्यांगों की वेबसाइट का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर और सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के उप संचालक महेश यादव, डॉ. हरिओम गुप्ता ने शिरकत की। कार्यक्रम में आष्टा, भैरुंदा, श्यामपुर, दोराहा, बुधनी, भोपाल क्षेत्र से बड़ी संख्या में दिव्यांग मौजूद रहे। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर ने कहा कि दिव्यांग कल्याण एवं विकास परिषद सीहोर अच्छा कार्य कर रहा है।
नगर पालिका द्वारा सीहोर में कई जगह पर मार्केट बनाए जा रहे है उसमें दिव्यांगजन भी ऑनलाइन आवेदन कर दुकान प्राप्त कर सकते है। वहीं संगठन की जिला प्रबंधक उमा चौरसिया ने संगठन के लिए कार्यालय संचालित करने का नपा अध्यक्ष से आग्रह किया जिस पर उन्होंने कहा कि आप मुझे आवेदन दीजिए आपकी सभी मांगें पूरी होगी। वहीं उन्होंने कहा कि हमारी सरकार दिव्यांगों के साथ खड़ी है। मैं आपके भाई जैसा हूं जब भी आप कॉल करेंगे मैं हाजिर होऊंगा। उन्होंने कहा कि हमारे सांसद आलोक शर्मा भी दो बार आपसे मिलने सीहोर आए थे और उनसे जो भी सहयोग हुआ उन्होंने किया। कार्यक्रम को महेश यादव ने भी संबोधित किया।
इस दौरान प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्रवण वास्तवार, उपाध्यक्ष हुकूम सिंह प्रदेश प्रभारी कमलेश राठौर, मीडिया प्रभारी नरेश मेवाड़ा, जिला अध्यक्ष सुखवेंद्र सिंह दांगी, अर्जुन सिंह कलेशरिया, भोपाल जिलाध्यक्ष, गुलाब मेवाड़ा मौजूद थे। बताया गया कि कार्यक्रम की तैयारी जिला प्रबंधक उमा चौरसिया, प्रदेश अध्यक्ष, नरेश मेवाड़ा जया, मुकेश यादव कई दिनों से कर रहे थे।
इन्हें मिला पुरस्कार
मेंहदी प्रतियोगिता में मेमुना को प्रथम पुरस्कार, द्वितीय जया खनूजा, गायन में चिंता मेवाड़ा प्रथम स्थान पर रही। मैैया यशोदा ये तेरा कन्हैया पर डांस करने पर जैनव को प्रथम पुरस्कार अतिथियों द्वारा दिया गया। डूडा अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। महेश यादव ने कहा कि जो दिव्यांग व्यक्ति पढऩा चाहते है उसे हमारे विभाग द्वारा विदेश पढ़ाई के लिए भी राशि दी जाती है एवं जो महिलाएं रोजगार के अवसर ढूंढ रही है वो गु्रप बनाकर कोई रोजगार करना चाहे तो सामाजिक न्याय विभाग आपकी मदद करेगा।