सीहोर। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायतों के उप निर्वाचन के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इसके तहत जिले की विभिन्न जनपदों की 9 पंचायतों में उपचुनाव होंगे, जिनमें पंच के आठ पद और सरपंच का एक पद रिक्त है।
उपचुनाव होने वाली ग्राम पंचायतों में सीहोर जनपद की बिजलोन, धबोटी और भोजनगर शामिल हैं। आष्टा जनपद की भानाखेड़ी, डूका, झरखेड़ी, जताखेड़ा एवं लसुडिय़ा हटेसिंग में भी उप निर्वाचन होगा। वहीं इछावर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बोरदीकलां में भी चुनाव कराया जाएगा।
पांच को आएंगे परिणाम
जारी कार्यक्रम अनुसार सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखण्ड मुख्यालय पर ईव्हीएम से की जाने वाली मतों की गणना 02 जनवरी को की जाएगी। सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा और जिला पंचायत सदस्य पद के लिये मतों का विकासखण्ड स्तरीय सारणीकरण 02 जनवरी को होगा। पंच पद की मतदान केन्द्र पर की गई मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा और पंच पद की विकासखण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना, सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 05 जनवरी को होगी। इसी प्रकार जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा भी 05 जनवरी को होगी।
रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बालागुरू के. ने जिले की सीहोर, आष्टा और इछावर जनपद पंचायतों में उप निर्वाचन के लिए तहसीलदार को रिटर्निंग ऑफिसर एवं नायब तहसीलदारों को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया है।


