वीआईटी कॉलेज विवाद गरमाया: कांग्रेस ने लगाया ‘छात्र शोषण’ का आरोप, एसआईटी जांच की मांग

01 sehore photo 08

सीहोर। कोठरी स्थित वीआईटी कॉलेज में छात्रों की तबीयत खराब होने और विवाद के मामले ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है। सोमवार को ब्लॉक, शहर और ग्रामीण कांग्रेस ने एकजुट होकर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर तहसील कार्यालय में तहसीलदार रामलाल पगारे को ज्ञापन सौंपा और प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
कांग्रेस नेता हरपाल सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया कि प्रथम दृष्टया यह पूरा मामला कॉलेज प्रबंधन द्वारा छात्रों के शोषण से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि छात्रों को लंबे समय से दूषित पानी और खराब खाद्य पदार्थ दिए जा रहे थे, जिससे उनकी तबीयत खराब हुई। ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया कि जब छात्रों ने प्रबंधन से बात करने की कोशिश की तो प्रबंधन के इशारे पर सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों के साथ मारपीट की, जिससे आक्रोश भडक़ गया। कांग्रेस का कहना है कि निर्दोष छात्रों को फंसाया जा रहा है, जबकि यह स्थिति पूरी तरह से कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही के कारण उत्पन्न हुई है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि कोठरी नगर पंचायत द्वारा तीन से अधिक नोटिस दिए जाने के बावजूद प्रबंधन ने कोई जवाब नहीं दिया है, जो उनकी मनमानी को दिखाता है। ज्ञापन सौंपने वालों में हरपाल सिंह ठाकुरए जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुरए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी शामिल थे।
कांग्रेस की मुख्य मांगें

  • कॉलेज प्रबंधन द्वारा छात्रों के कथित शोषण की जांच के लिए एक एसआईटी गठित की जाए।
  • कॉलेज प्रबंधन द्वारा खरीदी गई संपूर्ण जमीन की जांच कराई जाए।
  • कॉलेज ने शासकीय रास्ते और जमीन पर जो कब्जा किया है, उसकी जांच कर किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए।