सीहोर। शहर से निकले पुराने हाईवे सौया चौपाल मुगीसपुर में शुक्रवार रात 9.45 बजे हुए भीषण हिट एंड रन हादसे में घायल शुभम वर्मा की हालत चार दिन बाद भी अत्यंत नाजुक बनी हुई है। कार चालक ने न केवल बाइक को टक्कर मारी, बल्कि शुभम को कार के बम्पर में फंसाकर काफी दूर तक घसीटा, जिससे उसके शरीर की चमड़ी निकल गई।
शुभम के वायरल हो रहे फोटो इतने दयनीय हैं कि लोग इसे ‘तालीबानी क्रूरता’ बता रहे हैं। गंभीर रूप से घायल शुभम को रविवार को नर्मदा ट्रॉमा सेंटर से एम्स भोपाल शिफ्ट किया गया है, जहां सिर में गंभीर चोट के कारण डॉक्टर अभी सर्जरी नहीं कर रहे हैं। परिजन दो लाख रुपए खर्च कर चुके हैं और अब आर्थिक मदद जुटा रहे हैं। हादसे में शुभम के रिश्ते के भाई कृष्णा वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस बीच घटना का 1.28 मिनट का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें तेज रफ्तार कार बाइक सवारों को टक्कर मारकर भागती नजर आ रही है।
पुलिस 15 किमी दूर कार मालिक तक नहीं पहुंची!
एक तरफ जहां पीडि़त परिवार दोहरे संकट बेटे की मौत और शुभम का जीवन-मौत से संघर्ष से जूझ रहा है, वहीं मंडी थाना पुलिस का रवैया अत्यंत ढीलपोल जैसा बना हुआ है। हादसे के चार दिन बाद भी पुलिस 15 किलोमीटर का सफर तय कर चितोडिय़ा लाखा निवासी कार मालिक भोपाल सिंह वर्मा के घर तक नहीं पहुंची है।
पुलिस का रटा रटाया जवाब
इधर मण्डी थाना पुलिस केवल एफआईआर दर्ज कर जांच जारी होने का रटा रटाया बयान दे रहे हैं। इधर परिजनों के अनुसार कार की नंबर प्लेट भी परिजन ने खुद ले जाकर पुलिस को दी थी, तब जाकर कार की शिनाख्त हो सकी।


