सीहोर। लोक शिक्षण संचालनालय ने महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए जिले समेत प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में सर्दी के मौसम में विद्यार्थियों के गणवेश की सख्ती को समाप्त कर दिया है। यह फैसला बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है। इस आदेश के बाद जिले के 1265 प्राथमिक विद्यालयों और 418 माध्यमिक शालाओं सहित कुल 1825 से अधिक स्कूलों के हजारों विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी।
लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक डीएस कुशवाह द्वारा 18 नवंबर को जारी निर्देश के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारियों और जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्तों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई विद्यार्थी सर्दी के मौसम में निर्धारित यूनिफॉर्म से अलग रंग या डिजाइन का स्वेटर/गरम कपड़ा पहनकर आता है तो उसे कक्षा में उपस्थित होने से वंचित नहीं किया जाएगा। बता दें यह देखने में आया था कि कई बार बच्चों को अलग-अलग रंग के गरम कपड़े पहनने के कारण क्लास से बाहर कर दिया जाता था, जिस पर अब कड़ाई से रोक लगा दी गई है।
जूते-चप्पल उतारने की बाध्यता भी खत्म
निर्देश में यह भी कहा गया है कि सर्दी के मौसम में विद्यार्थियों को उनके जूते-चप्पल कक्षा के बाहर उतारने के लिए बाध्य किया जाता है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर विपरीत असर पडऩे की संभावना रहती है। नए आदेश के तहत विद्यार्थियों को कक्षा के बाहर जूते चप्पल उतारने हेतु बाध्य नहीं किया जाएगा।


