सीहोर। जिले के लिए गौरव का क्षण है कि राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ स्वयंसेवक शिवानी प्रजापति का चयन मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण योजना मां तुझे प्रणाम के तहत अंतरराष्ट्रीय सीमा के अनुभवात्मक अध्ययन दौरे पर हे। शिवानी का यह चयन राज्य के युवा स्वयंसेवकों में से उत्कृष्ट प्रदर्शन और उनके सेवा भाव के आधार पर किया गया है।
शिवानी प्रजापति 18 से 22 नवंबर तक राजस्थान के जैसलमेर जिले स्थित लोंगेवाला अंतरराष्ट्रीय सीमा का भ्रमण करेंगी। यह वही ऐतिहासिक सीमा क्षेत्र है, जहां 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना ने अपनी अभूतपूर्व वीरता का परिचय दिया था। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य युवाओं को देश की सीमाओं की सुरक्षा व्यवस्था, सैन्य जीवन और राष्ट्र सेवा की वास्तविक परिस्थितियों से परिचित कराना है, ताकि उनमें देशभक्ति, अनुशासन और समर्पण की भावना और मजबूत हो सके।
बीएसफ जवानों से करेंगी मुलाकात
यात्रा के दौरान शिवानी को सीमा सुरक्षा बल के जवानों से सीधे मुलाकात करने का अवसर मिलेगा। वह उनकी दिनचर्या, चुनौतियों और जिम्मेदारियों को करीब से समझेंगी। उन्हें सीमा क्षेत्र की सामरिक गतिविधियों, सुरक्षा प्रबंधन और आधुनिक तकनीकी उपकरणों की जानकारी प्राप्त करने का भी मौका मिलेगा।
राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवकों जिनमें अमित शर्मा, आशीष मेवाड़ा, आदित्य गौर और यशराज चौहान सहित अन्य सभी स्वयंसेवकों ने शिवानी को इस उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उनका कहना है कि शिवानी का चयन जिले और संस्था के लिए गर्व का विषय है और इससे अन्य युवा भी प्रेरित होंगे।


