… अकेले जूझ रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती!

सीहोर। शहर के हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के दोनों ओर पर्याप्त सर्विस रोड की मांग को लेकर चल रहा जन-आंदोलन अब एक गंभीर मोड़ पर आ गया है। इस ब्रिज से प्रभावित हो रहीं 7-8 कॉलोनियों के निवासियों की मांग को अनसुना किए जाने पर दो वरिष्ठ नागरिकों ने 32 घंटे तक अन्न-जल त्यागकर आमरण अनशन कियाए लेकिन प्रशासन या किसी जनप्रतिनिधि ने उनकी सुध नहीं ली। इधर इस पूरे मामले में विपक्ष की ओर से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती अकेले ही जूझते नजर आ रहे हैं।
बता दें हाउसिंग बोर्ड ब्रिज को लेकर हाउसिंग बोर्ड सहित अन्य 7-8 कालोनी के लोग चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। दो दिन पहले क्षेत्र के 70 से 72 वर्ष की आयु के दो वरिष्ठ नागरिक विश्वनाथ सिंह और ओमप्रकाश अग्निहोत्री ने लगातार 32 घंटे तक आमरण अनशन भी किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वृद्धों के आमरण अनशन के दौरान न तो शहर का बड़ा जनप्रतिनिधि कोई भी इन वृद्धों के बीच नहीं पहुंचा, आखिरकार कालोनीवासियों ने बुजुर्गों की सेहत को देखते हुए मार्मिक अपील कर उनका अनशन समाप्त कराया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती अकेले मैदान में
जनता की इस गंभीर समस्या को लेकर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती अकेले ही संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं। वह लगातार वीडियो जारी कर प्रशासन से इस समस्या के निदान की मांग कर रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को भी एक ताजा वीडियो जारी कर जनता की आवाज बुलंद की।
जनता की मुख्य मांगें

  • – निर्माणाधीन ओवरब्रिज के दोनों तरफ पर्याप्त सर्विस रोड उपलब्ध कराई जाए।
  • – हाईवे का सीमांकन रेलवे बाउंड्री से किया जाए ताकि कॉलोनीवासियों की आवाजाही सुगम हो सके।