मतदान केंद्र 123 उदयपुर एसआईआर टीम बनी नजीर…

सीहोर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य जारी है। इसी कड़ी में आष्टा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 123 उदयपुर ने एसआईआर के तहत स्पेशल इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट सर्वे को क्षेत्र में सबसे पहले सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।
मतदान केंद्र 123 उदयपुर में इस महत्वपूर्ण कार्य को निर्धारित समय से पहले और त्रुटिरहित ढंग से पूरा करने का श्रेय बूथ लेवल ऑफिसर संजय कुमार जैन और उनकी टीम को जाता है। टीम की लगन और समन्वय से ही यह उपलब्धि हासिल हो सकी है। सर्वे कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अतिथि शिक्षक अरविन्द सिंह ठाकुर ने विशेष सहयोग किया। इसके अतिरिक्त लेखपाल अमित पालीवाल और ग्राम रोजगार सहायक योगेश गुप्ता ने भी बीएलओ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया। पूरी टीम ने डोर टू डोर जाकर न केवल मतदाताओं का सत्यापन किया, बल्कि नए मतदाताओं को जोडऩे और त्रुटियों को सुधारने का कार्य भी पूर्ण किया।
मतदाता संख्या पर फोकस
मतदान केंद्र 123 उदयपुर कुल 732 मतदाता दर्ज हैं। एसएसआर सर्वे के माध्यम से टीम ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे और मृतक या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाए जाएं, जिससे मतदाता सूची पूरी तरह से शुद्ध और अद्यतन हो सके।
अन्य केंद्रों के लिए प्रेरणा
बीएलओ संजय कुमार जैन और उनकी टीम द्वारा एसआईआर सर्वे को सबसे पहले पूरा करना अन्य मतदान केंद्रों के ठस्व् और सहयोगी स्टाफ के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बन गया है। निर्वाचन कार्यालय ने भी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है और उम्मीद जताई है कि अन्य टीमें भी इसी लगन और समयबद्धता के साथ पुनरीक्षण कार्य को पूरा करेंगी, ताकि आगामी चुनावों के लिए एक स्वच्छ और मजबूत मतदाता सूची तैयार की जा सके।