चुनाव ड्यूटी पर तैनात बीएलओ को जान से मारने की धमकी!

सीहोर। जिले में चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के दौरान एक बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को धमकी देने और उसके साथ अभद्र व्यवहार करने का गंभीर मामला सामने आया है। श्यामपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को इस संबंध में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला रामपलासी 145 में कार्यरत बीएलओ सुनील राय अपने स्कूल में पुनरीक्षण से संबंधित टेबल वर्क कर रहे थे। इसी दौरान रामपलासी निवासी विजय पिता सूरज सिंह ने कक्ष के अंदर प्रवेश किया और उनके साथ गाली गलौज करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
जान से मारने की धमकी
आरोपी विजय यहीं नहीं रुका उसने बीएलओ सुनील राय को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि यदि वह गांव में दिखा तो उसे जान से मार देगा। बीएलओ सुनील राय ने बताया कि एसआईआर जैसे महत्वपूर्ण कार्य के लिए उन्हें लगातार गांव में जाना पड़ता है।
बीएलओ की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी विजय पिता सूरज सिंह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। एसडीओपी पूजा शर्मा के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।