सीहोर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद आलोक शर्मा ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर अपने तीखे राजनीतिक और राष्ट्रवाद केंद्रित दोनों ही रूप दिखाए। जहां उन्होंने बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस को राजनीति छोडक़र हिमालय की कंदराओं में तपस्या करने की सलाह दी, वहीं सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक विशाल एक भारत पदयात्रा का नेतृत्व किया।
बिहार चुनाव पर बात करते हुए सांसद शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अपने दरभंगा दौरे का हवाला देते हुए दावा किया कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की हवा चल रही है, जिससे एनडीए की सरकार स्पष्ट बहुमत से बनेगी। सांसद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से देश में साफ हो चुकी है, क्योंकि कांग्रेस गुटों में बंटी है, गिरोह के अंदर बटी है। कांग्रेस के नेताओं को बिहार के चुनाव परिणामों के बाद आत्मचिंतन करना चाहिए और राजनीति छोडक़र हिमालय की कंदराओं में जाकर तपस्या करनी चाहिए।
‘एक भारत’ के विजन को लेकर निकाली यात्रा
राजनीतिक बयान से पहले सांसद आलोक शर्मा के नेतृत्व में एक भारत पदयात्रा का आयोजन किया गया। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित इस पदयात्रा का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव और एकता की भावना को मजबूत करना था। पदयात्रा में सांसद आलोक शर्मा के साथ विधायक सुदेश राय, जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर समेत कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए। यह पदयात्रा आवासीय खेल परिसर भोपाल नाका से प्रारंभ हुई और लीसा टाकीज चौराहा होते हुए मुख्य बाजार क्षेत्र से गुजरी। पदयात्रा के समापन अवसर पर उत्कृष्ट स्कूल तिलक पार्क के सामने युवाओं को ‘नशा मुक्त भारत’ और ‘गर्व से स्वदेशी’ का संकल्प भी दिलवाया गया।


