सीहोर। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा ने अपने जन्मदिन के विशेष मौके पर अपने दिल की बात खुलकर साझा की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनहित के कार्यों में उन्हें केवल रिजल्ट चाहिए और इस परिणाम को पाने के लिए वह किसी भी हद तक जाने, भिडऩे या लडऩे से पीछे नहीं हटेंगे।
श्री अरोरा ने अपने पूरे राजनीतिक सफर का सार बताते हुए कहा कि वह हमेशा ईमानदारी से पद का निर्वहन करते आए हैं और उनकी कार्यशैली में लापरवाही के लिए कोई जगह नहीं है।
परिणाम के लिए किसी से भी भिडऩे को तैयार
वरिष्ठ नेता जसपाल सिंह अरोरा ने अपने कार्यकाल को याद करते हुए अपनी कार्यशैली के बारे में कहा मेरे काम करने के तरीके में यह शामिल है कि मुझे काम का रिजल्ट चाहिए। रिजल्ट के लिए चाहे मुझे किसी से भिडऩा पड़े, लडऩा पड़े, किसी भी प्रकार से डांटना पड़े, जनहित के काम में मैं किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करता और न करुंगा। उन्होंने कहा जनहित के लिए मैं किसी से नहीं डरता।
गरीब और पिछड़े वर्ग के लिए मील का पत्थर
श्री अरोरा ने अपने कार्यकाल की बड़ी उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि उनका सर्वाधिक समर्पण गरीब और पिछड़े वर्ग के लिए रहा है।
आवास और पेंशन: उन्होंने बताया कि उनके नगर पालिका कार्यकाल में शहर में 90 प्रतिशत झुग्गी-झोपडिय़ां उनके कार्यकाल में बनीं, जो अब पक्के मकानों में बदल गई हैं। उन्होंने पहले ही साल में वृद्धजन पेंशन लेने वालों की संख्या 400 से बढ़ाकर साढ़े 14 हजार कर दी थी।
पीएम आवास: उनकी पत्नी अमिता अरोरा के कार्यकाल में 8 हजार लोगों को पीएम आवास का लाभ दिलाया गया।
युवा रोजगार: उन्होंने अपने कार्यकाल में हजारों युवाओं को शिक्षाकर्मी के रूप में रोजगार दिलाया, जिनकी आज अच्छी-खासी तनख्वाह है।
गांव.गांव तक विकास का संकल्प
जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने जिला पंचायत को भी नगर पालिका की तरह ही चलाया। वह जिस गांव में जाते थे, तुरंत अधिकारियों को बुलाकर एक सप्ताह के भीतर काम शुरू करने का आदेश देते थे। उन्होंने तालाब निर्माण, स्कूल निर्माण, पंचायत भवन निर्माण और हर गांव में कन्या शाला बनवाने को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी रोड बनवाने में भ्रष्टाचार नहीं किया, बल्कि ग्रामीणों की परेशानी दूर करने वाले रोड बनाने पर ध्यान दिया, यही कारण है कि ग्रामीण उन्हें आज भी चाहते हैं।
दो शरीर, एक आत्मा है मोहन-शवराज
राजनीति में अपने भविष्य को किस्मत और मुकद्दर की बात बताते हुए भी उन्होंने काम करने का संकल्प दोहराया। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को दो शरीर, एक आत्मा बताया।
श्री अरोरा ने वर्तमान युवा नेतृत्व की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि युवा नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर उनकी पत्नी के कार्यकाल में बनी डीपीआर पर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और वह उनको बधाई देते हैं। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष रचना मेवाड़ा के काम की भी प्रशंसा की।


