मंत्री करण सिंह वर्मा ने फिर दिखाई सहजता, छिपाया सडक़ हादसा…

सीहोर। जिले की इछावर से विधायक व प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने बुधवार को एक सडक़ हादसे का शिकार होने के बावजूद जिस असाधारण सहजता और समर्पण का परिचय दिया, उसकी अब हर ओर चर्चा हो रही है। मंत्रीजी ने सिवनी जिले के छपारा के पास अपने काफिले की गाडिय़ों के टकराने की बात को मंच पर पहुंचने तक छिपाए रखा, ताकि लाड़ली बहनों के कार्यक्रम में किसी तरह का विघ्न न हो।
बता दें सीहोर जिले की इछावर विधानसभा से आठ बार के विधायक और वर्तमान राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा बुधवार को सिवनी में लाड़ली बहना योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। सिवनी के छपारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रणधीर नगर के पास उनका काफिला एक सडक़ हादसे का शिकार हो गया। तेज रफ्तार काफिले में आगे की गाड़ी के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे की दो गाडिय़ां आपस में टकरा गईं, जिससे गाडिय़ां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और काफिले में मौजूद कुछ लोगों को चोटें आईं। राहत की बात यह रही कि मंत्री करण सिंह वर्मा पूरी तरह सुरक्षित रहे, हालांकि उन्होंने मंच से स्वीकार किया कि उन्हें बस गर्दन और कमर में गुम चोटें आई हैं।
लाड़ली बहनों के लिए टाला दर्द
दुर्घटना के तुरंत बाद श्री वर्मा ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुँचाने की व्यवस्था कराई और फिर भी अपने तय कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए। मंच से उन्होंने अपनी संवेदनशीलता और जनता के प्रति लगाव को जाहिर करते हुए कहा मेरी लाड़ली बहनों के कार्यक्रम में विघ्र न आए, इसलिए मैंने एक्सीडेंट की बात छिपा दी। मुझे बस गर्दन और कमर में गुम चोटें हैं। आप सबका आशीर्वाद मेरे साथ है, मुझे कुछ नहीं होगा।
इछावर के लोकप्रिय नेता
इछावर विधानसभा से 9 चुनाव लडक़र 8 बार जीत दर्ज कर चुके श्री वर्मा का राजनीति में लंबा और सफल अनुभव रहा है। इस दुर्घटना के बाद उनके गृह क्षेत्र इछावर और पूरे जिले के समर्थकों में चिंता फैल गई थी, लेकिन मंत्री जी के सकुशल होने की खबर मिलने पर सबने राहत की सांस ली।