सीहोर। अपराधों की रोकथाम और प्रभावी नियंत्रण की दिशा में बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले में बीती रात 6 और 7 अक्टूबर की रात को पुलिस ने कोम्बिंग गश्त अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के सख्त निर्देश पर जिले भर के करीब 229 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने रात 12 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक अपराधियों के घर-घर दबिश दी। इस संयुक्त कार्रवाई में बड़ी संख्या में वारंटियों और फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
गश्त के दौरान पुलिस ने कुल 141 वारंटियों को गिरफ्तार किया, जिनमें स्थाई और गिरफ्तारी वारंट वाले अपराधी शामिल हैं। इसके अलावा 02 अन्य अपराधों में फरार चल रहे आरोपियों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाया गया। अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से 133 चिन्हित अपराधियों निगरानी बदमाश और गुंडे की भी सघन चेकिंग की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वयं संभाली कमान
इस प्रभावी कोम्बिंग गश्त की कमान जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वयं संभाली। गश्त से पहले सभी थानों की टीमों को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ब्रीफ किया गया। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने स्वयं थाना भैरूंदा और इछावर क्षेत्र में कमान संभाली। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत ने थाना आष्टा और पार्वती क्षेत्र में गश्त का नेतृत्व किया। एसडीओपी पूजा शर्मा ने बिलकिसगंज, एसडीओपी बुदनी रवि शर्मा ने बुदनी और नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिनंदना शर्मा ने कोतवाली एवं मण्डी थाना क्षेत्रों में मोर्चा संभाला। इसके अतिरिक्तए एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर और एसडीओपी भैरूंदा रोशन जैन भी संबंधित थाना क्षेत्रों में उपस्थित रहे।
सर्वाधिक सक्रियता दिखाने वाले थानों में थाना कोतवाली 20 वारंटी, थाना भैरूंदा 18 वारंटी, थाना आष्टा 17 वारंटी, थाना इछावर 11 वारंटी और थाना शाहगंज 10 वारंटी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक सीहोर ने इस सफल कोम्बिंग गश्त के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों को इनाम दिए जाने की भी घोषणा की है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि अपराध नियंत्रण की दृष्टि से इस प्रकार की प्रभावी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।


