किसानों से धोखा कर रहे थे सीहोर के ये दुकानदार!

सीहोर। जिले में किसानों को अमानक और नकली कृषि उत्पाद बेचकर धोखा देने वाले विक्रेताओं के खिलाफ प्रशासन ने सख्त और बड़ी कार्रवाई की है। जांच में कीटनाशक और बीज के नमूने अमानक पाए जाने के बादए कृषि विभाग ने तत्काल प्रभाव से एक विक्रेता का लाइसेंस निरस्त कर दिया है, जबकि पांच अन्य विक्रेताओं के विरुद्ध निलंबन और प्रतिबंध की कार्रवाई की गई है।
कृषि विभाग के उप संचालक अशोक उपाध्याय ने बताया कि केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र, इंदौर द्वारा ग्राम आमला जोड़ स्थित मेसर्स विकास ट्रेडर्स से लिए गए फ्लॉवरबूम नाइट्रोबेंजीन 50 प्रतिशत नामक कीटनाशक का नमूना प्रयोगशाला विश्लेषण में अमानक पाया गया। चौंकाने वाली बात यह रही कि इस कीटनाशक में सक्रिय पदार्थ की मात्रा 50 प्रतिशत के बजाय मात्र 19.54 प्रतिशत पाई गई, जो किसानों के साथ खुला धोखा है।
इस गंभीर अनियमितता के आधार पर मेसर्स विकास ट्रेडर्स का कीटनाशक लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। साथ ही इसे बनाने वाली कंपनी गुजरात बायो एंड केमीकल्स इंडस्ट्रीज के समस्त उत्पादों के विक्रय, भंडारण एवं वितरण पर जिले में प्रतिबंध लगा दिया गया है।
अमानक बीज बेचने पर 5 दुकानों पर गाज
कीटनाशक के अलावा अमानक बीज बेचने वाले विक्रेताओं पर भी कार्रवाई हुई है। सीहोर, बुधनी और भैरूंदा के बीज निरीक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर निम्न बीज विक्रेताओं के विरुद्ध निलंबन/प्रतिबंध की कार्रवाई की गई है।

  1. मेसर्स बरखेड़ी भोज ऑर्गेनिक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड सीहोर
  2. मेसर्स जीवन ट्रेडिंग कंपनी मंडी सीहोर
  3. मेसर्स सोनल पेस्टीसाइड्स रेहटी
  4. मेसर्स शिवशक्ति इरिगेशन भैरूंदा
  5. मेसर्स जीत कृषि सेवा केन्द्र भैरूंदा
    इसके अतिरिक्त 09 अमानक उत्पाद बनाने वाली कंपनियों महालक्ष्मी सीड्स, शनसीड्स, अंकुर सीड्स आदि के बीज उत्पादों के विक्रय पर भी जिले में सख्ती से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
    किसानों से अपील
    कृषि विभाग ने जिले के किसानों से अपील की है कि वे किसी भी तरह के धोखे से बचने के लिए केवल लाइसेंसधारी विक्रेताओं से ही प्रमाणित बीज और कीटनाशक खरीदें। विभाग ने किसानों से यह भी आग्रह किया है कि किसी भी संदेहास्पद सामग्री की जानकारी तत्काल कृषि विभाग को दें, ताकि अमानक एवं नकली कृषि आदानों के विरुद्ध सतत कठोर कार्यवाही जारी रखी जा सके।