सीहोर। इछावर विधानसभा क्षेत्र से युवा नेता डॉ. अजय सिंह पटेल को खाती समाज में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। डॉ. पटेल को समाज की युवा विंग का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके साथ ही जिले के चार अन्य प्रमुख युवा नेताओं को भी राष्ट्रीय टीम में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है।
समाज के प्रधान सेवक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष लीलाधर देथलिया द्वारा उज्जैन स्थित केंद्रीय कार्यालय से जारी सूची के अनुसार यह पहला अवसर है जब यह शीर्ष पद सीहोर जिले को प्राप्त हुआ है। डॉ. पटेल की नियुक्ति को समाज के युवा नेतृत्व पर गहरा भरोसा जताने के रूप में देखा जा रहा है।
सीहोर से 5 प्रमुख पदाधिकारी
डॉ. अजय पटेल की अध्यक्षता वाली इस युवा कार्यकारिणी में सीहोर जिले के पांच युवा नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह पटेल, उपाध्यक्ष महेश जलोदिया, महामंत्री, महेशचंद्र वर्मा, प्रवक्ता पप्पू वर्मा और सदस्य राधेश्याम दाऊ शामिल हैं।


