सीहोर। दोराहा थाना अंतर्गत अमरोद स्थित आईएचबी गैस फैक्ट्री में काम करने वाले 23 वर्षीय एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पचामा निवासी आकाश परमार पिता मुकेश परमार जो फैक्ट्री में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था, उसका शव दो दिन पहले फैक्ट्री के अंदर मिला। यह मामला इसलिए और भी संदिग्ध हो गया है, क्योंकि मृतक के गले और प्राइवेट पार्ट से लिपटा नजर आया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।
मृतक आकाश परमार जो विमल परमार का भतीजा था। मृतक के पिता मुकेश परमार ने सीधे तौर पर बेटे की हत्या का संदेह जताया है। उन्होंने बताया कि मेरे बेटे की किसी ने हत्या की है, जिस तरह से उसका शव मिला है, वह सामान्य नहीं है। हम चाहते हैं कि पुलिस जल्द से जल्द सही जांच करे और दोषियों को पकड़े।
दीवार कूदकर गए अंदर, तो मिला शव
बताया जा रहा है कि 3 नवंबर को सुबह जब दूसरी शिफ्ट का कर्मचारी आया और उसने दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। फोन भी लगाया गया, लेकिन आकाश ने नहीं उठाया। जिसके बाद साथी कर्मचारी ऊपर दीवार से चढक़र अंदर गए, जहां उन्हें आकाश का शव पड़ा हुआ मिला। इसके बाद तत्काल पुलिस व परिजनों को सूचित किया गया।
पुलिस कर रही है जांच
मामले की सूचना मिलते ही दोराहा थाना प्रभारी राजेश सिन्हा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटना 3 तारीख की है। युवक का शव फैक्ट्री के अंदर मिला था। शव का पोस्टमार्टम भोपाल के हमीदिया अस्पताल में कराया गया है। पुलिस फिलहाल मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह आत्महत्या है या हत्या। टीआई सिन्हा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि घटना के समय की गतिविधियों का पता चल सके साथ ही मृतक का मोबाइल फोन जब्त किया गया है।


