हरि हर मिलन महोत्सव में पत्नी संग शामिल हुए विधायक सुदेश राय

सीहोर। कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में बैकुंठ चतुर्दशी के पावन अवसर पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा, जहां श्री हरि हर मिलन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस महोत्सव में स्थानीय विधायक सुदेश राय और उनकी पत्नी अरुणा राय विशेष रूप से सम्मिलित हुए। विधायक दंपत्ति ने देशभर से कुबेरेश्वर धाम पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और श्रद्धालुओं के साथ प्रसादी ग्रहण की।
बैकुंठ चतुर्दशी के पावन अवसर पर विधायक सुदेश राय और अरुणा राय ने पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में भगवान श्री हरि और बाबा कुबेर भंडारी भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना की। महोत्सव के दौरान मंदिर परिसर में महाराणा प्रताप अखाड़े के कलाकारों अनु चौहान और आनंद आदि बालिकाओं ने अपनी रोमांचक कलाबाजी का प्रदर्शन किया। विधायक सुदेश राय और अरुणा राय ने बालक-बालिकाओं और अखाड़े के कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे, जिन्होंने आस्था और उत्साह के साथ हरि हर मिलन महोत्सव में भाग लिया।