सीहोर। जिला मुख्यालय सीहोर से प्रतिदिन बड़ी संख्या में अपनी दो पहिया बाइक से भोपाल जाने वाले आमजन के लिए अत्यंत जरुरी खबर है। राजधानी भोपाल की सडक़ों पर आज गुरुवार से टै्रफिक नियमों को लेकर बड़ी सख्ती शुरू कर दी गई है। अब चार साल से अधिक उम्र के पीछे बैठने वाले (पिलियन राइडर) के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। भोपाल टै्रफिक पुलिस ने इस नियम को लागू करने के लिए आज से चौराहों और तिराहों पर चालानी कार्रवाई शुरू कर दी है।
चेकिंग के लिए शहर के चारों जोन में 20 पॉइंट बनाए गए हैं, जहां करीब 100 जवान तैनात रहेंगे। स्थायी चेकिंग पॉइंट्स के अलावा हर जोन में एक चलित टीम भी सक्रिय रहेगी, जो नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पैनी नजर रखेगी। यातायात पुलिस के पास मौजूद 70 पीओएस मशीनों के जरिए मौके पर ही चालान बनाए जाएंगे, जो लोग ऑनलाइन भुगतान नहीं करते, उन्हें तुरंत पीओएस से रसीद दी जाएगी। बता दें कि हेलमेट नहीं पहनने पर 250 का समन शुल्क वसूला जाता है। टै्रफिक पुलिस का यह अभियान सडक़ हादसों में होने वाली जनहानि को कम करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। यानी आज से अगर आप या आपके पीछे बैठा व्यक्ति हेलमेट नहीं पहनता है तो आपको 250 का जुर्माना भरना पड़ सकता है।


