सीहोर। मंडी थाना क्षेत्र के जमोनिया तालाब में मंगलवार देर शाम डूबे जिला जेल में पदस्थ प्रहरी अजय पठारिया की तलाश बुधवार सुबह 7 बजे से एक बार फिर जोर शोर से शुरू कर दी गई है। मंगलवार को देर शाम अंधेरा होने के कारण सर्चिंग ऑपरेशन को रोकना पड़ा था, लेकिन दूसरे दिन सुबह होते ही एसडीआरएफ की टीम ने खोजबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जेल प्रहरी अजय पठारिया मंगलवार शाम करीब पांच बजे पुलिस लाइन स्थित एक महिला आरक्षक के साथ तालाब पर घूमने गए थे। इस दौरान वे नहाने के लिए तालाब में उतरे और दुर्भाग्यवश गहरे पानी में जाने के कारण डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही मंडी पुलिस और स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू की, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। बाद में एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। मंडी टीआई सुनील मेहर ने बताया कि अंधेरा होने के कारण मंगलवार देर शाम सर्चिंग रोक दी गई थी। टीआई सुनील मेहर ने बताया कि आज सुबह 7 बजे से एसडीआरएफ की टीम पूरी गंभीरता से डूबे हुए प्रहरी अजय पठारिया की तलाश कर रही है। अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है।


